Read Time:2 Minute, 12 Second

। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड और क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन की ओर से सामाजिक आर्थिक विकास कार्यशाला का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन सब इंस्पेक्टर बृज कुमार भूषण वी.Regional Manager कुटुम्बा राव एवं क्षेत्र प्रबंधक रमेश प्रसाद महतो बीएसटी अधिकारी रंजन कुमार शाखा प्रबंधक रितेश कुमार सिन्हा एवं नफीसुद्दीन बेग और अन्य ने दीप जलाकर किया। कार्यशाला में ग्रामीण इलाकों से आईं ढाई सौ से ज्यादा महिलाएं, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग शामिल हुए। कार्यशाला का मकसद जिम्मेदारी से ऋण लेना, क्रेडिट अनुशासन का पालन करना, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव और आर्थिक सशक्तिकरण की जानकारी देना था। इस दौरान ,कुटुम्बा राव ने कहा कि ग्रामीण घरों में
वित्तीय शिक्षा जरूरी है। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझकर काम करना चाहिए। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड बेंगलुरु की माइक्रोफाइनेंस संस्था है। यह संस्था महिलाओं को छोटे ऋण देती है। इसका फोकस वंचित और ग्रामीण समुदाय के विकास पर है। क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन एक गैर सरकारी संस्था है। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, ग्रामीण विकास और आपदा राहत के क्षेत्र में काम करती है।
