Read Time:55 Second
श्री बंशीधर नगर:- गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव ने श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय महदईया स्थित नगर उंटारी उपकारा (सब-जेल) का निरीक्षण कर इसे जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया और साथ ही स्थिति दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि आगामी वर्ष की शुरुआत से उपकारा को पूरी तरह से संचालन में लाने का लक्ष्य रखा गया है।
वहीं NH-39 झारखंड-यूपी सीमा पर विधि-व्यवस्था की समीक्षा कर संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी और वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने का विशेष निर्देश दिया है।
