✍🏻गढ़वा ब्यूरो अरमान खान
श्री बंशीधर नगर:–नगर उंटारी थाना में उपेंद्र कुमार ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।उनके पदभार संभालने की खबर से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल हैं।
स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उपेंद्र कुमार को नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उनके कुशल नेतृत्व और अनुशासनप्रिय की कार्यशाली को देखते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।
बता दे कि उपेंद्र कुमार धुरकी थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जहां उनके कार्यों की सराहना की गई हैं।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि पब्लिक पुलिसिंग के तहत कार्य करते हुए समाज को स्वच्छ और अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है।
उन्होंने लोगों से अपील की वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता करें। यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या होती है, तो वह सीधे थाना से संपर्क कर सकते हैं। हर शिकायत पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जनहित में पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जाएगा, और आमजन की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
