
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना ।सर्वेश्वरी चौक के समीप साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान रविवार दोपहर करीब ढेड़ बजे बिजली का एक तार टूटकर सड़क पर गिर गया। बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों के बीच कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त बाजार में अच्छी-खासी भीड़ थी और सड़क से लगातार वाहन आ-जा रहे थे। ऐसे में करंट प्रवाहित तार अचानक टूट कर गिर गया| हालांकि लोगों क के सतर्कता से कोई घटना नहीं घटी|
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले रमना सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा संविदा के अधार पर सभी बिजली के तार और पोल को बदला गया था। इसके बावजूद इस प्रकार तार का अचानक गिरना कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है।
स्थानीय लोगो का कहना है कि कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा मरम्मत एवं अद्यतन कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की आशंका बनी हुई है। लोगों में इसको लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है।
स्थानीय लोगो ने प्रशासन और विद्युत विभाग से मांग की है कि गुणवत्ता विहीन विद्युतीकरण के कार्य करने वाले एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए ठोस उपाय की मांग किया है|