
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना ।श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के भागोडीह मेराल ग्रीड सब स्टेशन में शुक्रवार शाम 7 बजे फ्लैशिंग के बाद तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे श्री बंशीधर नगर, डंडई, मेराल, मंझिआव और कांडी में 24 घंटे से ब्लैकआउट है। भीषण गर्मी और पेयजल की किल्लत ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
फ्लैशिंग से सब स्टेशन के कई प्रमुख उपकरण जल गए।
ट्रांसमिशन विभाग के महाप्रबंधक उमेश प्रसाद और वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता असगर अली के नेतृत्व में दो दर्जन कर्मियों की टीम खराबी दूर करने में जुटी है। रांची से नए उपकरण मंगाकर मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। जीएम उमेश प्रसाद ने शनिवार देर शाम तक बिजली बहाली की उम्मीद जताई।
गढ़वा शहर को बिश्रामपुर ग्रीड से जोड़कर आंशिक बिजली आपूर्ति बहाल की गई। ब्लैकआउट से पेयजल आपूर्ति सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं। बाजार, अस्पताल और स्कूलों में जनरेटर व इनवर्टर से काम चल रहा है।