Read Time:1 Minute, 8 Second
✍🏻अरमान खान
धुरकी पुलिस ने बीते रात्रि दो वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। दोनों वारंटी का नाम 1. विनोद पासवान पिता स्वर्गीय मुंद्रिका पासवान ग्राम रक्सी एवं 2. लालचंद यादव पिता स्वर्गीय नाका यादव ग्राम धोबानी दोनों थाना धुरकी के विरुद्ध माननीय न्यायालय के GR केस no. 228/23 एवं GR केस no. 2118/15 में वारंट निर्गत किया गया था जिसके आलोक में थाना प्रभारी जनार्दन राउत के द्वारा टीम गठित कर छापामारी की गई जिस क्रम में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया l थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे अपराधी या वारंटी अविलंब करें आत्मसमर्पण वरना होगी गिरफ्तारी।
