Read Time:1 Minute, 32 Second


आज के शुभ अवसर पर समाज के युवा और सम्मानित सदस्य, स्व. भारत प्रसाद केशरी जी (निवासी – अग्रवाल मोहल्ला) के पुत्र हिमेश केसरी जी ने O पॉजिटिव रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की। उन्होंने सदर अस्पताल, गढ़वा के ब्लड बैंक में एक यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन को संजीवनी देने का पुनीत कार्य किया।
केसरी समाज अपने सामाजिक कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करता है – विवाह, संस्कार, आपदा या सेवा कार्य – हर क्षेत्र में समाज का सक्रिय योगदान रहता है।
केसरी
यह पहल न सिर्फ समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि केसरी समाज की सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाती है।
इस मौके पर मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष संतोष केसरी महामंत्री मंटू केसरी अजय केशरी, मुकेश केशरी,,चंदन केशरी, आकाश केशरी, राहुल कानस्कार, संजय केशरी,दिनेश केशरी, पीयूष केशरी, उपस्थित थे।

