
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी। गणेश महोत्सव के शुभ अवसर पर खरौंधी के गटियारवा गांव में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गढ़वा जिप अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पाण्डेय, जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी श्याम सुंदर राम, समाजसेवी रामनाथ मेहता, पूर्व बीडीसी विजय मेहता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं फिता काटकर की। लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष शांति देवी ने बताया की गणेश महोत्सव के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का माध्यम है।
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने की बात कही गई, जिससे युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति सजग बनी रहे।