ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा विष्णु मंदिर परिसर में गुरुवार के विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल जिला कमिटि के द्वारा प्रखन्ड स्तरीय 61वां स्थापना दिवस पर बैठक किया गया.
इस बैठक में जिला कमिटि के द्वारा पूर्व सक्रिय प्रखन्ड सह पंचायत कमिटी को यथावत रखकर ,निसक्रिय कमिटी को भंग कर नये सिरे से कमिटी का गठन किया गया.
इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सोनु सिंह ने कहा कि जो भी जिस कमिटी के जिस पद पर पदाधिकारी एव सदस्य बने हैं, वे लोग प्रखन्ड से लेकर पंचायत स्तर पर अपना -अपना 31अगस्त तक स्थपना दिवस मनाएंगे और साथ ही साथ स्थापना दिवस की तस्वीर जिला कमिटि में के पास भेजना सुनिश्चित करेंगे.इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सोनु सिंह, जिला संगठन मंत्री रवीन्द्र यादव, बजरन्ग दल के जिला संयोजक सुभम चौबे, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री चन्दन स्वामी, बजरंग दल के जिला सह संयोजक अभिषेक भरद्वाज, बिशुनपुरा प्रखन्ड के विश्व हिंदू परिषद के प्रखन्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार यादव, अक्षय कुमार, पवन कुमार, विष्णु मंदिर के कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, विष्णु मंदिर के पुजारी त्रिदिप मिश्रा, नागेन्द्र ठाकुर उर्फ छुनु ठाकुर, संतोष कुमार, रामजन्म साह सहित सनातम धर्म के लोग मौजूद थे l