विहंगम योग संस्थान के द्वारा भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि विक्रम संवत 2079 सदाफलाब्द 134
दिनांक 02.04.2022 दिन शनिवार को सुबह 9:00 “स्वर्वेद यात्रा “पूरे विश्व में एक दिन एक साथ एक ही समय पर निकाला जाना आश्रम से सुनिश्चित किया गया था जिसमें केतार प्रखंड इकाई द्वारा भी लोहिया समता उच्च विद्यालय से पालनगर,दासीपुर,अम्बेडकर मुहल्ला,केतार मेन बाजार होते हुए हाई स्कूल केतार
तक ” स्वर्वेद यात्रा”निकाला गया जो देखने में काफी दिव्य एवं भव्य आध्यात्मिक शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमें केतार प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा जिला संयोजक विवेक प्रसाद गुप्ता ,विशेष अतिथि के रूप में जवाहर दुबे, सुरेंद्र विश्वकर्मा, प्रेमचंद गुप्ता ,महिला उपदेशिका श्वेता देवी थे।इस मौके पर कामेश्वर गुप्ता सरैया,गुलाब चंद्रवंशी, संगीता देवी मुखीय ताली, दयानंद ,दयाशंकर ,विजय साह ,मैथिलीशरण, शांति देवी ,चंद्रवास देवी ,कमोदा देवी ,रमाटन साह ,मनोरंजन कुमार ,डॉ मिथलेश, रघुनाथ पाल, अभिमन्यु पाल, निरंजन प्रसाद,बिनोद विश्वकर्मा,अशर्फी प्रजापति ,शिववरण गुप्ता रामचंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
570 total views, 1 views today