Read Time:1 Minute, 20 Second

खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी । झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को झामुमो कार्यालय में विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने केक काटा और खुशी साझा की।
कार्यकर्ताओं ने विधायक की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना भगवान से की। साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की गई।
इस आयोजन में विधायक प्रतिनिधि हिफाजत अंसारी, पूर्व उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक प्रतिनिधि हिफाजत अंसारी ने कहा, “हम सभी झामुमो कार्यकर्ता छोटे राजा के स्वस्थ और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं। उनका मार्गदर्शन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।