Read Time:5 Minute, 55 Second




ग्रांड डांडिया-गरबा नाईट में उमड़ा जनसैलाब, संस्कृति व श्रद्धा का अद्भुत संगम बना ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल, गढ़वा का प्रांगण
नवरात्रि के पावन अवसर पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा में ग्रांड डांडिया गरबा नाईट का भव्य आयोजन किया गया। डांडिया-गरबा महोत्सव ने पूरे विद्यालय प्रांगण को उत्साह और उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर, उप मंडल अधिकारी संजय कुमार क़ो विद्यालय परिवार की ओर से मार्च पास्ट ग्रुप के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक श्री अनूप सोनी, सचिव श्री आलोक सोनी, प्रबंधन समिति सदस्य आकाश कुमार, सोनू कुमार तथा धीरज कुमार के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ। स्वागत गीत व गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू किया गया। दीपों की रौशनी और भक्ति संगीत की मधुर धुनों ने पूरे वातावरण को दिव्य और श्रद्धामय बना दिया।
बूढ़े बच्चे महिलाएँ सहित कई लोग इस कार्यक्रम का आनंद उठाया । इस कार्यक्रम मे कई तरह के मनमोहक नृत्य, गान औऱ वंदना तथा स्किट का आयोजन किया गया । विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान *मुख्य अतिथि माननीय श्री मिथलेश ठाकुर* जी ने सबको सम्बोधित करते हुए सभी क़ो नवरात्री की शुभकामनायें दी और ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा की यह विद्यालय पुरे गढ़वा वासियों के लिए एक वरदान है। यह विद्यालय समय समय पर इस तरह के आयोजन कर लोगों में एकता और सौहार्द की भावना क़ो दर्शाता है। उसके बाद *विद्यालय के निदेशक महोदय* ने गढ़वा के सभी लोगों क़ो नवरात्री की ढेर शुभकामनाएँ दी। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का हमारा मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारे, प्रेम-सौहार्दय तथा धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर एक मनोरंजक एवं एकता, अखंडता और आपसी प्रेम क़ो दर्शाना था। विद्यालय के *प्रधानाचार्य महोदय श्री बाला भाष्कर चंदरुडू* ने सभी क़ो बधाई देते हुए कहा की यह कार्यक्रम हमें आपस मे जोड़ना सिखाता है। हमारे विद्यालय के बच्चे कला, साहित्य, नृत्य और संगीत मे भी अव्वल हैं। इन्होने आज जो प्रदर्शन किया है वह तारीफ़ के काबिल है। हम निरंतर उनके इस कौशल और कुशाग्रता क़ो बढ़ाने का काम करेंगे ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
बताते चले कि विद्यालय का यह आयोजन सभी धर्म संप्रदाय जात- पात से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे का सन्देश औऱ सौह्रदय वातावरण का सन्देश देने का एक प्रयास है। इस कार्यक्रम में बंगाल से भी कई कलाकारो ने जैसे गुरु अमृता दास एंड ट्रूप ने यहाँ आकर सभी का मनोरंजन किया साथ ही विद्यालय की नृत्य शिक्षिका संचयिता सहाना के सानिध्य में कई मनोरंजक नृत्य एवं नौ दुर्गा स्वरुप का नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम मे लोगों के लिए पास की व्यवस्था की गयी थी । बहुत ही बड़े रूप मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। युवक-युवतियाँ, महिलाएँ .और बच्चे हिन्दू मुस्लिम एवं अन्य संप्रदाय के पारंपरिक परिधानों— कुर्ता-पायजामा—में सुसज्जित होकर गरबा और डांडिया नृत्य में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की गूंज और मधुर संगीत पर सबने तालमेल बिठाकर नृत्य किया। गरबा की गोलाई और डांडिया की झंकार से वातावरण जीवंत हो उठा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान नवरात्रि से जुड़े गीतों और भजनों ने श्रद्धा को और गहरा कर दिया। बच्चों की विशेष प्रस्तुतियाँ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनीं। साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों ने भी पारंपरिक शैली में गरबा खेलकर युवाओं को प्रेरित किया। आयोजन समिति के द्वारा पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और माँ दुर्गा की झाँकियों से सजाया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे, अभिभावकगण, शिक्षकगान एवं सभी कर्मचारी गण मौजूद थे।


