✍🏻ARMAN KHATRY
श्री बंशीधर नगर:- अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत शहर के मुख्य बाजार दीनानाथ होटल के बगल में हिटाची एटीएम का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हिटाची मास्टर इंचार्ज विनय कुमार गुप्ता और संचालक मुकेश कुमार की भांजी एंजेल कुमारी के हाथों से संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।

एटीएम के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि बंशीधर नगर के धरती पर यह मेरा एटीएम का दूसरा ब्रांच है। एटीएम के शुरू हो जाने से क्षेत्रवासियों को अब बैंकिंग सेवाएं और भी आसान व सुविधाजनक तरीके से मिल सकेगी साथ ही मुकेश कुमार ने बताया कि एटीएम में हमेशा 100 200 और 500 के नोट उपलब्ध रहेंगे।
साथ ही फ्रेंचाइजी आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि इस एटीएम की स्थापना लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। अब ग्राहकों को नकदी निकासी, बैलेंस जांच समेत अन्य सेवाओं के लिए बैंक शाखा तक नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने एटीएम शुरू होने पर खुशी जताई और कहा कि इससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी। उद्घाटन में शामिल चंदन कुमार गुप्ता,दीनानाथ प्रसाद,मुकेश कुमार,छोटू गुप्ता के साथ सत्येंद्र पासवान उपस्थित थे।
