Read Time:1 Minute, 35 Second






गढ़वा।
मित्र मंडली सेवा समिति, गढ़वा ने समाज सेवा की एक मिसाल कायम करते हुए लगातार 37वें सप्ताह भी सदर अस्पताल गढ़वा में सेवा कार्य किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने नवजात शिशुओं के बीच दूध की बोतल, टोपी, मौजा एवं जैकेट वितरित किए। साथ ही मरीजों एवं उनके परिजनों को चाय व ब्रेड भी उपलब्ध कराई गई।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह सेवा कार्य हर रविवार को नियमित रूप से किया जाता है। समाजहित में और अधिक प्रभावी कार्यों की रूपरेखा तैयार की जा रही है, ताकि आने वाले दिनों में जरूरतमंदों तक और बेहतर सहयोग पहुंचाया जा सके।
समिति ने यह भी कहा कि किसी भी पर्व-त्योहार या आपात परिस्थिति में समाज सेवा की आवश्यकता होगी, तो मित्र मंडली सेवा समिति हमेशा अग्रसर रहेगी।
इस अवसर पर अजय आनंद, प्रभु गुप्ता, संतोष केसरी, सुनील गुप्ता, रवि केसरी, राजेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, आनंद केसरी एवं मोनू केसरी उपस्थित रहे।
–


