जल सहिया संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पिछले एक साल से बकाया मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि तथा अन्य विभागीय शिकायतों को लेकर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा से मुलाकात किया तथा कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बावजूद गढ़वा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जिले भर की आठ सौ से अधिक जल सहिया का मानदेय भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण दशहरा त्योहार हमलोग के बाल-बच्चे नहीं मना सकें यह काम विभाग द्वारा जानबूझकर किया गया है जिससे हमलोग आहत हुए है। मुलाकात के बाद जल सहिया संघ के मुख्य संरक्षक सह भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त महोदय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी से फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने को कहा है तत्पश्चात् जल सहिया बहनों ने आगे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दी है। सूरज गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीन पर उतारने में सबसे बड़ा योगदान जल सहिया का होता है परंतु उनके पेट एवं बच्चों के बारे में विभागीय अधिकारियों का निरंकुश सोंच समझ से बाहर है, ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर इनके खिलाफ संघ राज्य स्तर पर आंदोलन को बाध्य होगी। श्री गुप्ता ने सभी जल सहिया को अपने हक और मान सम्मान के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया। संघ के जिला अध्यक्ष मालती देवी ने कहा कि एक सप्ताह के बाद पूरे जिले की जल सहिया एकजुट होकर आगे निर्णय लेंगे। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में महासचिव रेखा देवी,कोषाध्यक्ष संयुक्ता देवी,अनीता देवी,उर्मिला देवी,प्रमिला देवी,रिंकी देवी,रूपवंनती देवी,आशा देवी सहित अन्य जल सहिया का नाम शामिल हैं।