Read Time:57 Second
✍🏻 ARMAN KHATRY
गढ़वा:- कांग्रेस का जिलाध्यक्ष दूसरी बार बनाये जाने पर ओबैदुल्ला हक अंसारी ने केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है कि उन्हें एक बार फिर गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि यह पद उनके लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा है कि गढ़वा की धरती पर संगठन को मजबूत करना, गरीबों, किसानों, युवाओं और वंचित वर्गों की आवाज़ को बुलंद करना और जनता के मुद्दों पर संघर्ष करना ही उनका कर्तव्य होगा.

