ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा पुलिस द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने राजकीय उच्च विद्यालय विशुनपुरा के बालक- बालिकाओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है.हमारा दायित्व है कि हम स्वयं के साथ- साथ अपने परिजनों की भी रक्षा करें.उन्होंने विशेषकर कम उम्र के बच्चों को बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर कानूनन सजा के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी.कहा हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं में कोरोना से भी अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है.बिना लाइसेंस, हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी ड्राइविंग करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाने की चेतावनी दी।
थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सिल्ट बेल्ट, जूता इत्यादि का उपयोग कर सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है। वाहन चलाते समय मोबाइल व हेडफोन, इयर वड्स का उपयोग न करने के लिए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को प्रेरित किया। थाना प्रभारी ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दीए।
उन्होंने बताया अब प्रतिदिन पुलिस चौक- चौराहों पर गाड़ी के कागजातों के साथ- साथ लापरवाही से ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगी।
