चिनिया से विकाश यादव
चिनिया प्रखंड के डोल पंचायत में युवा समाजसेवी रवि यादव ने डोल पंचायत के कई घाटों पर पहुंच कर 36 घंटों से उपवास कर रही सभी छठ बरातियों के लिए फल वितरण कर भगवान भास्कर तथा छठी मईया से आशीर्वाद लिया।।
युवा समाजसेवी रवि यादव ने मंच को संबोधन करते हुए भगवान भास्कर तथा छठी मईया के नारे से डोल पंचायत को जय घोष किया।।
समाज सेवी ने सबसे पहले भगवान भास्कर तथा छठी से अपने पंचायत को सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना किया।।
रवि यादव ने अपने पिछड़े हुए क्षेत्र के सभी क्षेत्र वाशियो को बताया कि सनातन के ऊपर निशाना देते हुए बोले कि हमारे झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए लोक आस्था के पर्व छठ पूजा सबसे सर्वश्रेष्ठ पूजा माना जाता है।।
और साथ में चल रहे उनके सहयोगी वक्ताओं ने भी अपने चरण मुख बिंदु से अपना सनातन धर्म के बारे में बताए।।
इसी तरह से और वक्ताओं ने समाज सेवी रवि यादव के निशाना देते हुए बोले कि इस प्रकार के कार्य इस पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड में इन्होंने पहली बार कर दिखाया।।
ऐसे ऐसे ही महान पुरुष की आवश्यकता है।।
Read Time:1 Minute, 42 Second