चिनिया से विकाश यादव
गढ़वा जिला मुख्यालय के चिनिया प्रखंड में नवयुवक संघ छठ पूजा समिति में लकी ड्रा का आयोजन किया गया।
इस पूजा समिति आयोजक के अध्यक्ष अमित प्रसाद सचिव मदन दीप प्रसाद तथा समिति के अन्य पदाधिकारी गण की अहम भूमिका रही।।
इस कार्यक्रम के संचालन राकेश यादव के नेतृत्व में किया गया।।
नवयुवक संघ छठ पूजा समिति चिनिया में लकी ड्रा आयोजन के प्रथम विजेता पुरस्कार के रूप में रानी चेरी निवासी शकील अंसारी को स्प्लेंडर प्लस बाइक तथा द्वितीय पुरस्कार के विजेता के रूप में अनराज नावाडीह के निवासी रिया कुमारी को फ्रिज तथा तृतीय पुरस्कार के विजेता के रूप में चिनिया निवासी राजू सिंह को कलर तथा अन्य विजेताओं को जिओ फोन, मिक्सी मशीन, हॉट पोट,वॉटर बॉटल ,दीवाल घड़ी, स्टैंड फैन, इत्यादि इसी प्रकार से सभी विजेताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।।
मौके पर उपस्थित G M HIGH SCHOOL के प्रधानाध्यापक MD यासिन मलिक और अमर दीप प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद चिनिया प्रखंड से समाज सेवी सह JMM नेता राम सागर यादव युवा मुखिया प्रत्याशी राकेश तुरी AIMIM के प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव रवि शंकर प्रसाद सहित अन्य लोगों ने उपस्थित रहे।।
इस नव युवक संघ छठ पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजन में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।। और हम सभी समिति को कार्य क्रम में शांति रूप से सहयोग किया
Read Time:2 Minute, 15 Second
