बंशीधर नगर से गढ़वा आने के क्रम में गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप ने महुआ चुन रहे ग्रामीणों से जाना उनका हालचाल,
आपने तो कई अधिकारी देखे होंगे लेकीन शायद गढ़वा के नए उपायुक्त श्री रमेश घोलप के जैसा दरियादिली और गरीबों के लिए संवेदन शीलता कहीं नही देखी होगी। समस्त गढ़वा जिला वासियों को गर्व होना चाहिए कि गढ़वा में उपायुक्त के पद पर रमेश घोलप ने पद संभाला है। सप्ताह में तीन दिन जनता दरबार लगाकार जिलावासियों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है।
सोमवार को उनका आगमान बंशीधर नगर में हुआ। इस दौरान उन्होंने सपरिवार भगवान कृष्ण का दर्शन किए। इस दौरान बंसीधर नगर से लौटने के क्रम में उन्होंने इस चिलचिलाती धूप में महुआ चुन रहे परिवार को देख गाड़ी रुकवाया एवं उनके पास जाकर उनसे बातचीत की। वृद्ध परिवार को महुआ के फायदे एवं उपयोग बताए। इस दौरान वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि परिवार में बेटी को दिब्यांगता पेशन और पत्नी को वृद्ध पेंशन मिल रही है। लेकिन वह अभी भी पेंशन के लाभ से वंचित हैं। उपायुक्त श्री रमेश घोलप जी ने वृद्ध ग्रामीण के लिए पेंशन हेतु तत्काल रमना बीडीओ को टेलीफोन पर निर्देश दिया।
676 total views, 1 views today