Read Time:1 Minute, 14 Second
गढ़वा के सरकारी प्रतिष्ठित अधिवक्ता परेश तिवारी जी का बंशीधर नगर में सोमवार की शाम हुआ आगमन। उन्होने बंशीधर नगर स्थित भगवान श्री कृष्ण की आदमकद प्रतिमा का दर्शन किया। साथ ही मन्दिर प्रांगण में स्थापित सभी भगवान का दर्शन किए। उन्होने कहा भगवान का दर्शन कर उन्हे परम शांति और परम सुख की अनुभूति प्राप्त हुई। बाबा बंशीधर हमारे आस्था का केंद्र हैं। उनके टेबल के ऊपर सीलिंग फैन गिरने के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होने कहा ईश्वर ने एक अनहोनी घटना होने से मुझे बचा लिया। ईश्वर ने मुझे रांची भेज दिया था।
उस दौरान मैं अपने पिता जी को ईलाज के लिए रांची लेकर गया हुआ था। मेरे सीट पर गिरना मेरे लिए खतरा हो सकता था। मौके पर गढ़वा दृष्टि की टिम ने उन्हे राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट की।
545 total views, 1 views today