नगर ऊंटरी भैंसबेड़वा निवासी, समाजसेवा को अपना जीवन समर्पित करने वाले, गरीबों-असहायों के सच्चे शुभचिंतक श्रद्धेय मुनेश्वर सिंह जी (मुन्नी गुरुजी) के आकस्मिक निधन का समाचार क्षेत्र के लिए गहरा आघात एवं अपूरणीय क्षति है। उनके जाने से समाज ने एक संवेदनशील मार्गदर्शक, निःस्वार्थ सेवक और सच्चा प्रेरणास्रोत खो दिया है।
श्रद्धेय मुन्नी गुरुजी का संपूर्ण जीवन त्याग, सेवा, करुणा और मानवता के मूल्यों से ओत-प्रोत रहा। वे न केवल जरूरतमंदों के सहायक थे, बल्कि अपने स्नेह, सरलता और अनुभव से समाज को सही दिशा दिखाने वाले पथप्रदर्शक भी थे। उनका स्नेहिल व्यवहार, आशीर्वाद और प्रेरक मार्गदर्शन सदैव हमारे हृदय और स्मृतियों में जीवित रहेगा।
इस दुःखद क्षण में हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकसंतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति, धैर्य और संबल प्रदान करें।
समाज उनके अतुलनीय योगदान को सदैव कृतज्ञता और श्रद्धा के साथ स्मरण करता रहेगा।
