
बिशुनपुरा : भारतीय जनता पार्टी ने बिशुनपुरा मंडल में कृष्णा विश्वकर्मा को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके चयन की घोषणा के बाद अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोक पासवान व जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने फुल माला पहनाकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया l बिशुनपुरा प्रखण्ड के स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा गया।
जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने बताया की पार्टी ने उन पर जो भरोसा औऱ विश्वास जताया है, वे उस दायित्व और विश्वास पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
उनको मण्डल अध्यक्ष संगठन को नयी मजबूती मिलेगी औऱ उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कृष्णा विश्वकर्मा को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को और अधिक सशक्त होने की उम्मीद जताई।