
ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार कि रिपोर्ट
विशुनपुरा अपर बाजार स्थित शुभ लक्ष्मी वस्त्रालय सह मुन्ना ज्वेलर्स में हुई करीब 50 लाख रुपये की चोरी की घटना के बाद शनिवार को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव विशुनपुरा पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की। विधायक की पहल पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की बारीकी से जांच की।
इसके बाद विशुनपुरा थाना परिसर में व्यवसायियों के साथ विशेष बैठक हुई।

विधायक ने बाजार क्षेत्र में जल्द स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित रहे इस क्षेत्र में अब अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी अमन कुमार ने व्यवसायियों से भयमुक्त होकर व्यापार करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने जरूरत पड़ने पर हथियार लाइसेंस उपलब्ध कराने, बाजार व गली-मुहल्लों में रात्रि गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों को सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की सलाह दी।
व्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने घटना के शीघ्र उद्भेदन की मांग की। पीड़ित दुकानदार विनोद प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता ने बताया कि घटना से पूरा परिवार सदमे में है और जल्द गिरफ्तारी की अपील की।
40 लाख की चोरी की प्राथमिकी दर्ज
पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी व नगद की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।
