मंत्री मिथीलेश ने दिया गढ़वा जिला के रंका एवं भंडरिया को बड़ी सौगात! 22 करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
रंका एवं भंडरिया में बनेगा सर्वसुविधा संपन्न अस्पताल।
गढ़वा ज़िले के रंका एवं भंडरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। सरकार रंका एवं भंडरिया सहित सात अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। लगभग 11 करोड़ /प्रति की लागत से बनने वाले इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से पूरे ब्लॉक की जनता लाभान्वित होगी। डॉक्टर,नर्स, पारामेडिकलकर्मी एवं चतुर्थ ग्रेड स्टाफ़ के आवास भी इसी कैम्पस में होंगे,स्वास्थ्य कर्मियों के आवासन तथा नए सर्वसुविधासंपन्न अस्पताल के निर्माण से इन क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था निश्चित तौर पर बेहतर होगी।इन अस्पतालों में हर वह सुविधा उपलब्ध होगी जो ज़िला अस्पतालों में है।
चिनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की योजना पाइप लाइन में है जो पिछले 14 वर्षों से अधूरी पड़ी है। ब्लॉक के एक छोटे से जर्जर भवन में अस्पताल का कार्य हो रहा है जिससे कर्मियों एवं मरीज़ों को काफ़ी तकलीफ़ें उठानी पड़ रही हैं। चिनिया अस्पताल के निर्माण हेतु स्वीकृति मिलने पर जल्द वहां भी अस्पताल बनाने की तैयारी है।
404 total views, 3 views today