श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया। इसमें अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने, रामनवमी के त्यौहार को ले सजग रहने तथा पंचायत चुनाव की तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने, सघन दीवा व रात्रि गश्ती करने, फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने, कुर्की जब्ती के मामले का निष्पादन करने, लंबित मामलों का निष्पादन करने, रामनवमी के त्यौहार में कहीं कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा पंचायत चुनाव की तैयारियों से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया। मौके पर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, भवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि, खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार, हरिहरपुर ओपी प्रभारी मो शौकत खान, विशनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद, रमुना थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार आदि उपस्थित थे।
