अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना स्थानीय हाई स्कूल मैंदान में गुरुवार रात्रि को खेले गए टी-10 कॉस्को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मुकाबले में बाबुडीह ने सोनेहरा को 39 रनों से हराया इसके पूर्व में सोनेहरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया जिसमे बाबुडीह निर्धारित में 10 ओवर में सात विकेट खोकर 109 रन का स्कोर खड़ा किया जवाबी पारी खेलते हुए सोनेहरा के टीम ने निर्धारित 10 ओवर में मात्र 70 रन ही बना पाई.इस मैच में विशाल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं दूसरी क्वाटर फाइनल मैच में वनविभाग के टीम ने कुंभी (मेराल) को सात विकेट से हराया.इसके पूर्व कुंभी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 10ओवर में छः विकेट खोकर 94 रन बनाया जवाबी पारी खेलते हुए वनविभाग के टीम ने सात ओवर में तीन विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें संतोष ल कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.जबकि मैच का कमेंट्री शुभम मिश्रा,रानू कुमार व अमित प्रकाश ने किया