0 0
Share
Read Time:3 Minute, 59 Second

मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट



मझिआंव:- सड़क निर्माण करवा रही आर के टी सी कंपनी के सभी हाईवा चालकों ने कंपनी के पदाधिकारियों के ऊपर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इससे क्षुब्ध होकर सीबेसर चंद्रवंशी कॉलेज के समीप अवस्थित आरकेटी सी कंपनी परिसर में सभी चालको ने गोलबंद होकर कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा जान माल की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान हाईवा चालक मो. याहिया खान एवं अमजद खान सहित अन्य चालकों ने बताया कि हम सभी चालक पिछले डेढ़ वर्षो से आरकेटी सी कंपनी में हाईवा चालक के रूप में पदस्थ हैं। लेकिन कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा हम सभी चालकों के साथ घटना,दुर्घटना, मारपीट एवं लड़ाई झगड़ा होने पर किसी प्रकार की सुध नहीं ली जाती है। बल्कि उल्टा ही हम चालकों के ऊपर आरोप लगाई जाती है। कहा कि घटना बीती रात्रि की है, जपला स्टोन क्रेशर पर पत्थर लेने जाने के क्रम में रेलवे फाटक के समीप अल्टो कार क्रमांक jh01 डीएच 1548 के चालक ने हाइवा क्रमांक JH01EE 7319 के चालक अशोक यादव के साथ जमकर मारपीट की जिसमें अशोक यादव बुरी तरह घायल हो गया। इतना ही नहीं उक्त कार चालक के द्वारा हाइवा ट्रक को अपने गांव पनसा सा ले गया। हालांकि हैदर नगर थाना के द्वारा बीच-बचाव कर चालक सहित हाईवा को थाना में लाकर सुरक्षित रखा गया है। इसकी सूचना कंपनी के पदाधिकारियों को दी गई लेकिन सुबह तक कंपनी का एक आदमी तक उस घायल चालक की जानकारी लेने नहीं गया। इसी तरह की घटना रेलवे फाटक के समीप 15 दिन पूर्व भी हुई थी चालक के साथ जमकर मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया गया। कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा चालकों के साथ सौतेला व्यवहार करने से हम सभी चालक आहत एवं मरमहित हैं। साथ ही चालको कहा कि कंपनी के द्वारा जब तक हम सबों की जान माल की सुरक्षा की गारंटी नहीं ली जाएगी, तब तक हम लोग हाईवा का परिचालन बंद रखेंगे। इधर इस तरह की घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने सहायक अवर निरीक्षक कंचन धोबी ने स्थल पर पहुंचकर सभी चालकों की आपबीती सुनी उसके पश्चात आरकेटीसी कंपनी के वाहन इंचार्ज कुणाल प्रियदर्शी को चालकों के साथ दूर व्यवहार नहीं करने एवं उनकी सुरक्षा की गारंटी मुहैया कराने का निर्देश दिया इसके पश्चात सभी चालको ने अपने कार्य पर लौट गए। इस दौरान चालक मोहम्मद याहिया खान,अमजद खान, केश्वर प्रजापति, अमरेश कुमार, शेख सफील्लाह,विमलेश सिंह, अखिलेश पांडे, अरुण पांडे ,आनंद कुमार मेहता, विकास पाल, शिव शर्मा, दिलीप पासवान ,गोपाल सिंह, कृष्ण कुमार पंडित, धीरेंद्र कुमार साह सहित एक सौ चालक उपस्थित थे।

 842 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *