रामनवमी को लेकर फलैग मार्च करती भवनाथपुर पुलिस
भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
गढवा||भवनाथपुर रामनवमी त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए डीएसपीओ प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व में भवनाथपुर ,टाउनशिप,मकरी,अरसली सहित विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में खरौंधी केतार, भवनाथपुर तीनों थाना के थाना प्रभारी मार्च में शामिल थे जिसमें भवनाथपुर थाना प्रभारी संतीश कुमार महतो,एसआइ सहदेव साह,एसआई कुंदन कुमार,रामप्रसाद इंद्रवार सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें और कराएं.अवैध रूप से शराब आदि मादक पदार्थों की बिक्री करने एवं तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी एवं सभी दागियों और अपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
402 total views, 2 views today