ज़िला ब्यूरो अरमान खान
गढ़वा । धुरकी:- घटना गुरुवार का है जहां धुरकी क्षेत्र के धोबनी गांव में एक व्यक्ति के मिट्टी का खपरैल मकान जलकर हो गया खाक। भूत भोगी शिवपूजन यादव ने बताया कि महुआ चुनने वाले ने जंगल में आग लगाई थी पूरा जंगल जलते जलते, आग मेरे घर के करीब अरहर की खेती में पहुंच गई अरहर की खेती जलते जलते मेरे मकान में आग पकड़ ली,, शिवपूजन यादव ने बताया कि यह मकान बस्ती के घर से थोड़ा दूर था जब आग तेज रफ्तार में बढ़ने लगी तो घर से हम लोग देखें कि आग लगा हुआ है तो हम लोग पूरे परिवार दौड़ कर के पहुंचते तक पूरा मकान जो लकड़ी और खपड़ा का था वो जल चुका था उन्होंने यह भी बताया कि उस जगह पर पानी का कोई साधन भी नहीं था की आग पर काबू पा सके,,मकान में रखा हुआ चावल गेहूं और कपड़ा पूरा जलकर राख हो गया। भूत भोगी का बड़ा लड़का शंकर यादव ने बताया कि मेरे पिताजी यहीं पर इसी मकान में रहते थे और यही से खेती बाड़ी का काम देखते थे।