Read Time:1 Minute, 9 Second
पलामू में खुलेआम पिस्टल लहरातता युवक हुआ गिरफ्तार
पलामू के उटारी रोड से बड़ी खबर आई है। पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
उंटारी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरमाकला पंचायत के मुरमाकला ग्राम के युवक मुन्ना राम उम्र 22 वर्ष पिता गया राम ने आज सुबह लगभग 8 बजे अपने बगल ग्राम मुरमाखुर्द के पासवान टोला के गली में पिस्टल लहरा रहा था ग्रामीणों ने इसकी सूचना उंटारी रोड थाने को दी सूचना मिलने पर थाने के एसआई राजकुमार शर्मा एवं टुनटुन पांडे अपने दल बल के साथ तुरंत ग्राम में पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर थाने ले लाया युवक की जांच पड़ताल कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
https://youtu.be/0XqfGOkhud8