0 0
Share
Read Time:7 Minute, 36 Second


गढ़वा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 की तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रथम चरण में जिले के रंका अनुमंडल में चुनाव होगा जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी दिनांक 16 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। इसी के निमित्त निर्वाचन कार्य को लेकर किए गए विधि व्यवस्था संधारण आदि का निरीक्षण करने आज पदाधिकारियों समेत जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार झा जिले के रंका अनुमंडल पहुंचे। जहां उन्होंने व्रजगृह और क्लस्टर का निरीक्षण किया साथ ही मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं का जायजा‌ लिया‌‌ तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई अहम निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रंका अनुमंडल में व प्रखंड- सह- अंचल कार्यालय रंका में विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के नामांकन कार्यों का भी निरीक्षण किया। 

निरीक्षण की कड़ी में सर्वप्रथम उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने रंका अनुमंडल में बनाए गए वज्र गृह व मतगणना केंद्र राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय, रंका राज, गढ़वा का निरीक्षण किया। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी रंका श्री राम नारायण सिंह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री दिनेश सुरीन, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरुण उरांव, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका समेत अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने स्ट्रांग रूम की विधि व्यवस्था तथा मतगणना आदि से संबंधित कार्यों के विषय में उपायुक्त को जानकारी दी। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी रंका को उक्त भवन में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया ताकि मतगणना कार्य से जुड़े कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

विदित हो कि रंका अनुमंडल में कुल 479 मतदान केंद्र 49 क्लस्टर तथा 92 सेक्टर बनाए गए हैं। वहीं अनुमंडल अंतर्गत कुल 6 जिला परिषद सदस्य, 48 पंचायत समिति सदस्य, 38 मुखिया तथा 479 वार्ड सदस्य के पदों के लिए चुनाव होगा। इस प्रकार पहले चरण में रंका अनुमंडल अंतर्गत चिनियां, रंका, रमकंडा, भंडरिया तथा बड़गड प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा। जिले में 3 चरणों क्रमशः दिनांक 14 मई को प्रथम चरण में रंका अनुमंडल में, दिनांक 24 मई को तृतीय चरण में श्री बंशीधर अनुमंडल में एवं दिनांक 27 मई को चतुर्थ चरण में गढ़वा अनुमंडल में मतदान संपन्न कराया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के निर्वाचन हेतु जिले में कुल 2448 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 670 मतदान केंद्रों को सामान्य, 1189 को संवेदनशील व 589 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की कैटेगरी में रखा गया है। जिले में कुल 20 प्रखंड अंतर्गत कुल 9,12,313 मतदाता है। इनमें 4,79,137 पुरूष मतदाता एवं 4,33,176 महिला मतदाता शामिल है। वही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17 हजार 559 है। जिले में 1950 निःशुल्क मतदाता हेल्पलाइन नंबर भी कार्यरत है, जिसकी मदद से लोग अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं।

स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के बाद उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक अनुमंडल कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया साथ ही निर्वाची पदाधिकारी को सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी एआरओ अपना योगदान देकर निर्वाचन कार्य में अपनी भूमिका का सही ढंग से निर्वहन करें अन्यथा उन पर नियम संगत कार्रवाई भी की जाएगी। उपायुक्त ने रंका प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय, रबदा, खूरा का भी निरीक्षण किया, जहां क्लस्टर व मतदान केंद्र बनाया गया है। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रंका श्री देवानंद राम को उक्त क्लस्टर में पोलिंग पार्टी के ठहरने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। मतदान केंद्र के निरीक्षण के बाद उपायुक्त प्रखंड- सह- अंचल कार्यालय रंका पहुंचे जहां उन्होंने मुखिया व वार्ड सदस्य के नामांकन तथा फॉर्म विक्री आदि का जायजा लिया।

उपायुक्त ने कहा कि नियमानुसार सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए सफलता पूर्वक प्रथम चरण के निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जाए। रंका अनुमंडल के प्रथम चरण के चुनाव हेतु नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख दिनांक 23 अप्रैल 2022 पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक है। ऐसे में इच्छुक व्यक्ति ससमय नामांकन सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी तौर पर लागू हो चुकी है, जिला प्रशासन द्वारा नियमित इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। अभ्यर्थी तथा आम जनता सभी गाइडलाइन समेत आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए निर्वाचन कार्य के सफलतापूर्वक संचालन में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

 411 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *