Read Time:1 Minute, 1 Second
पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड पलामू:पलामू जिला अंतर्गत पांडू प्रखंड के मुसीखाप पंचायत से भावी महिला मुखिया प्रत्याशी श्रीमती रितु देवी 04 मई 2022 दिन बुधवार को भरेगी अपना नामांकन फार्म। ज्ञात हो कि श्रीमती रितु देवी समाजसेवी अवधेश सिंह की पत्नी है। अपने पंचायत के चौमुखी विकास हेतु गांव की सरकार के लिए राजनीति के क्षेत्र में कदम बढ़ाई है उन्होंने कहा कि हमारे नामांकन के दिन अधिक से अधिक संख्या में पंचायत वासी शामिल होकर नामांकन महारैली को सफल बनाने की कृपा करें। पंचायत वासी सादर आमंत्रित हैं।
257 total views, 1 views today