पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखण्ड पलामू :- पलामू जिला अंतर्गत पाण्डु पंचायत से भावी महिला मुखिया प्रत्याशी श्रीमती शोभा देवी 05 मई 2022 दिन गुरुवार को करेंगी अपना नामांकन. ज्ञात हो कि श्रीमती शोभा देवी समाजसेवी श्री उपेंद्र सिंह की पत्नी है जो पूर्व में पांडु पंचायत के मुखिया पद पर रहते हुए एक बार पाण्डु वासियों को सेवा दे चुकी है. सरल स्वभाव एवं पाण्डु पंचायत वासियों के चहेते भावी मुखिया प्रत्याशी श्रीमती शोभा देवी ने अपने पंचायत वासियों से अपने नामांकन में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने का आग्रह की है. जात-पात से ऊपर उठकर हर वर्ग के लोगों को सेवा दे सकूं, इसके लिए जनता की ताकत की आवश्यकता है. जनता ही सर्वोपरि है जनता हमारी हाथों को मजबूत करें ताकि पांडू पंचायत वासियों का कोई भी काम अधूरा ना रहे।
212 total views, 3 views today