*गढ़वा ब्यूरो#ARMAN*
*थाना दिवस का किया गया आयोजन*
धुरकी पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर सभी थाना में थाना दिवस का आयोजन किया जाना है जिसमें धुरकी थाना परिसर में मंगलवार को अंचल निरीक्षक धुरकी प्रखंड के उपस्थिति में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें भूमि संबंधित पांच मामले प्राप्त हुए वही दो मामले का निपटारा किया गया
विदित हो कि स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि प्रत्येक प्रथम मंगलवार एवं तीसरा मंगलवार को जमीन विवाद वाद विवाद संबंधित मामले को लेकर थाना दिवस का आयोजन किया जाता है और उक्त आयोजन में जमीन संबंधित वाद विवाद संबंधित मामलों का निपटारा थाना दिवस में किया जाता है एवं आज भूमि संबंधित कुल 5 मामले प्राप्त हुए जिसमें दो मामले का निपटारा किया गया तथा शेष मामले को आगामी थाना दिवस में किया जाएगा
मौके पर धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार, एसआई आलोक कुमार सहित ग्रामीण जनता मौजूद थे
738 total views, 1 views today