पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड: पलामू जिले के पांडू प्रखंड अन्तर्गत मुसीखाप पंचायत से भावी सुयोग, शिक्षित ,भावी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी 05 मई 2022 दिन गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे। विदित हो कि प्रेमसागर सिंह पांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं। सरल स्वभाव नेक विचार अच्छे व्यक्तित्व के धनी श्री सिंह ने विगत कई वर्षों से अपने पंचायत के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र में हर जरूरतमंदो तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करते आ रहे हैं।श्री सिंह ने कहा कि अपने पंचायत के चौमुखी विकाश के लिए पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपना कदम बढ़ाया हूं।समस्त मुसीखाप पंचायत वासियों से आग्रह है कि हमारे नामांकन रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपना आशीर्वाद प्रदान एवं नामांकन रैली को सफल बनाने की कृपा करें। नामांकन रैली में समस्त मुसीखाप पंचायत वासी सादर आमंत्रित हैं।