तिलक चढ़ा कर लौट रहे 3 युवकों की हुई मौत,
खुशी के घर में मातम छा गया. दरअसल तिलक से लौट रहे 2 चचेरे भाई समेत 3 युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक बाइक से घर लौट रहे थे इसी दौरान बालू से भरे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. दुखद खबर बिहार के सासाराम से आयी है. घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के मल्हनीया गांव के पास हुई है. मरने वाले सभी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के निवासी थे.
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों और आसपास के लोगों ने रात से ही सड़क जाम कर दिया था. देर रात पुलिस के समझाने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया. मृतकों की पहचान राहुल उम्र 21 वर्ष, सोनू उम्र 27 वर्ष और अंकुश उम्र 14 वर्ष के रूप में हुई है.
बताया जा रहा हैं तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तीलौथू में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे. जहां से लगभग 11 बजे रात को तीनों अपने घर जयपुर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आकर तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Read Time:1 Minute, 49 Second