पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड:पलामू जिले के पांडु प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप पंचायत से भावी महिला मुखिया प्रत्याशी श्रीमती शिरोमणि देवी 06 मई 2022 दिन शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेगी। विदित हो की श्रीमती शिरोमणि देवी मुसीखाप निवासी पूर्व मुखिया प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की पत्नी हैं विगत कई वर्षों से श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने समाजसेवा करते आ रहे हैं। अपने पंचायत वासी के हर सुख दुख में साथ खड़ा होने के साथ साथ उचित सहयोग प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने का कार्य करते आ रहे हैं। सरल स्वभाव नेक विचार के धनी व्यक्ति हैं। श्रीमती शिरोमणि देवी ने पंचायत वासियों से आग्रह किया है कि हमारे इस विशाल नामांकन रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपना आशीर्वाद प्रदान एवं नामांकन रैली को सफल बनाने की कृपा करें। आप समस्त मुसीखाप पंचायत वासी सादर आमंत्रित हैं।
525 total views, 1 views today