रांची से वाराणसी तक बनेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर
खुशखबरी, रांची से वाराणसी जाना होगा आसान।
झारखंड से उत्तर प्रदेश का सफर काफी आसान होने वाला है क्योंकि झारखंड से उत्तर प्रदेश के बीच डायरेक्ट सड़क मार्ग बनने वाला है। लोहरदगा के कुड़ू से विंढमगंज-वाराणसी सड़क जल्द ही इकोनॉमिक कॉरिडोर में तब्दील होगा। एनएचएआई ने इसके निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है।
झारखंड से उत्तरप्रदेश के वाराणसी तक को जोड़ने वाली यह सड़क पांच पैकेज में बनेगी जिसमें दो हिस्सा झारखंड में होगा। जिसकी लागत करीब 1500 करोड़ आयेगी।
बता दें कि इस पूरे सड़क की कुल लंबाई 202 किलोमीटर होगी। झारखंड में 90 किलोमीटर रोड बनाई जाएगी। नेशनल हाइवे 75 की इस सड़क निर्माण एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है. कुड़ू, चंदवा, लातेहार के भोगू से डालटनगंज, गढ़वा के शंखा, खजूरी-मेराल, नगरउंटारी होते हुए विंढमगंज तक रोड बनेगी। इसके बाद दुधीबिला होते हुए यूपी की ओर सड़क निकल जायेगी जो वाराणसी से जुड़ेगी।
भोगू से शंखा तक की सड़क 49 किमी लंबी है, वहीं खजूरी से विंढमगंज की सड़क 40.88 किमी लंबी है। सड़क बन जाने से रांची से वाराणसी की दूरी कम हो जाएगी।
13,777 total views, 1 views today