Palamu। सुखा पेड़ गिरने से बच्ची की मौत
पलामू से बड़ी ख़बर आई है..सूखा पीपल का पेड़ गिरने से बच्ची की मौत, दो घायल
पलामू जिले के नीलाबंर-पीतांबर पुर के नौडीह गांव में एक सूखा हुआ पीपल का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में 3 बच्चियां आ गईं। जिसमें से एक बच्ची संध्या बाला (15वर्ष) पिता प्रवेश राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दो अन्य बच्चियां मधुबाला (13वर्ष) पिता प्रवेश राम, रानी कुमारी (12 वर्ष) पिता अखिलेश पासवान गंभीर रुप से घायल हो गईं।
घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं मृतक बच्ची के परिजनों के रोने – चीत्कारने से माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि यह पेड़ काफी दिनों से ऐसे ही खड़ा था। रविवार की सुबह तीनों बच्चियां घर की शादी में आए मेहमानों को छोड़कर वापस आ रही थीं कि पेड़ के गिरने की आवाज आई तो उन्होंने भागने का भी प्रयास किया लेकिन वो उसकी चपेट में आ गईं।
Read Time:1 Minute, 27 Second
