केतार पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के केतरी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में 100 kg अवैध जावा महुआ एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया। आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में देशी शराब भारी मात्रा में बनाई और बेची जाती है। प्रतिदिन शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक शराब की बिक्री की जाती है। जिसके कारण सबसे अधिक युवा पीढ़ी इस बुरी लत का शिकार होते जा रहे है।जिससे समाज पर काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। शराब बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि केतार थाना क्षेत्र में नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने लोगों से अपील किया है की नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में हर संभव मदद करें। वही छापेमारी अभियान में पीएसआई कृष्णा उरांव, संजय हेंब्रम,एसआई धनेश्वर मोची के साथ शस्त्र बल शामिल थे।
Read Time:1 Minute, 34 Second
