धुरकी से बिनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सत्यम कुमार ने मुखिया एवं वार्ड सदस्य अभ्यर्थियो के नामाकन पत्र लेने के लिए दूसरे दिन भी दो अलग -अलग काउंटर बनाया है। प्रखण्ड कार्यालय में बनाये गए काउंटर पर सुबह दस बजे से ही वार्ड सदस्य,मुखिया अभ्यर्थियो ने नामांकन पत्र खरीदने हेतु उत्सुक दिखे। वार्ड सदस्य एवं मुखिया वाले काउंटर पर कतार में लगकर प्रत्यासीओ ने नामांकन फार्म खरीदा। बीडीओ सत्यम कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को निष्पक्ष कराने को लेकर कटिवद्व है आदर्श आचार सहिंता लागु हो गया है।इसके लिए प्रशाशन के साथ प्रखण्ड कार्यालय में अनावश्यक भीड़ -भाड़ को रोकने हेतु बेरर्केटिंग व पुलिस फोर्स बहाल कर दिया गया है। प्रत्यासी अपने समर्थक को 100 मीटर के बाहर ही भीड़ -भाड़ रखेंगे । मुखिया एवं वार्ड सदस्य नामाकन समय तीन लोग के साथ नामाकन पत्र दाखिल करने हेतु प्रखण्ड कार्यायल में प्रवेश करेंगे।अन्यथा अचार संहिता के उलघन करने अभ्यर्थी पर करवाई की जाएगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दिन मुखिया पद के 2 एवं वार्ड सदस्य के 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मुखिया पद के लिए 19 नामांकन प्रपत्र की बिक्री की गई। जहां 69 वार्ड सदस्य पद के लिए प्रपत्र की बिक्री की गई। वहीं संभावित प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए पहले दिन 2 प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। जिसमें गनेयारी कला पंचायत से 1 एवं टाटीदीरी पंचायत से 1 प्रत्याशी ने बारी बारी से अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन कर लोगों से मिल कर खुशी जाहिर किया। जिसमें अनारक्षित पद में 9 व आरक्षित में 10 लोगों ने नामांकन प्रपत्र की खरीदारी किया। वहीं पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।
463 total views, 1 views today