श्री बंशीधर नगर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कुल 6 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की के समक्ष दाखिल किया। वहीं दूसरे दिन पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक 156 अभ्यर्थियों ने अनुमंडल कार्यालय के काउंटर से नाम निर्देशन पत्र खरीदा। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक श्री बंशीधर नगर प्रखंड के विलासपुर पंचायत के अभ्यर्थी उर्मिला देवी, कमासून बीबी, सीमा कुमारी तीनों प्रखंड श्री बंशीधर नगर, खरौंधी प्रखंड से दिलेश्वर यादव व कृष्ण प्रसाद यादव तथा धुरकी प्रखंड से कृष्णा बैठा ने अपना नाम निर्देशन पत्र सहायक निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की के समक्ष दाखिल किया। पंचायत समिति सदस्य पद, मुखिया पद व वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे कतारबद्ध होकर नामांकन फार्म खरीदते देखे गए।
464 total views, 2 views today