Read Time:1 Minute, 20 Second
Jharkhand। झारखण्ड में मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है। सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्चे के शव को बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने नजर पड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और नवजात बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जिले के कोलेबिरा प्रखण्ड के अंतर्गत लचरागढ़ कोब्माकेरा मोड़ के पास कार्टून में बंद करके नवजात का शव फेक दिया गया है। स्थानीय लोगों ने सुबह जब देखा तो पुलिस को सूचना दी।वहीं कोलेबिरा थाना को सूचना मिलने पर एसआई सुमन कुमार पांडे के साथ पुलिस बल पहुंच कर कार्टून को खोला तो पुलिस के साथ साथ स्थानीय लोग दंग रह गए। कार्टून में नवजात का शव था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पूरी तरह छानबीन कर रही है।