श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आगामी 30 अप्रैल को यहां अनुमंडल मैदान में आयोजित अंतर्राज्यीय बंशीधर प्रीमियर लीग नाईट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 6 ऐतिहासिक होगा। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इस बार मैच का सीधा प्रसारण बंशीधर न्यूज के माध्यम से किया जायेगा।
इसकी जानकारी श्री बंशीधर स्पोर्टिंग क्लब के प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार चौबे ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उदघाटन सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे।
श्री चौबे ने बताया कि टूर्नामेंट का भव्य व रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मैच के सफल आयोजन के लिये क्लब की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी सदस्यों को नई जिम्मेवारी दी गई।
उन्होंने बताया कि क्लब के अध्यक्ष पप्पू पांडेय को मैच में अतिथियों को आमंत्रित करने तथा खेल सामग्री की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी दी गई। महासचिव आशीष अग्रवाल को खिलाड़ियों, अंपायर, आयोजन समिति के सदस्यों के लिये भोजन प्रबंध कराने की जिम्मेवारी सौपीं गई है।
मैच का लाईव प्रसारण के लिये शिवेंदु चतुर्वेदी और अभिनव शुक्ला को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं ग्राउंड की देखभाल के लिये श्रवण कुमार तिवारी, आयुष सिंह को सौंपी गई है। ग्राउंड में लाईट, साउंड एवं मैच प्रसारण की जिम्मेवारी स्वयं को दी गई है।
स्टेज की व्यवस्था, कमेंट्री बॉक्स सहित अन्य कार्यक्रम के लिये प्रशांत सहाय एवं गौरव पांडेय को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं ग्राउंड की सुरक्षा और संपूर्ण देखभाल की जवाबदेही मीडिया प्रभारी उज्जवल विश्वकर्मा के साथ छोटू तिवारी, चुनमुन मोदी, रितेश कुमार, अमरेश विश्वकर्मा, राशिद अनवर, विकास कुमार बबलू को दी गई है।
मैच के दौरान खिलाड़ियों को खेल मैदान में कोल्ड्रिंक्स व पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी कुणाल कुमार व बादल कुमार को सौंपी गई है। प्रवक्ता श्री चौबे ने बताया कि टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को ड्रेस कोड में आना है। जो टीम ड्रेस कोड में नहीं होंगे उन्हें क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं होगी।
बैठक में क्लब के संरक्षक डॉ निशीथ नीरव, राजेश पांडेय, धीरेंद्र कुमार चौबे, अध्यक्ष पप्पू पांडेय, महासचिव आशीष कुमार अग्रवाल, सचिव गौरव पांडेय, प्रशांत सहाय, मीडिया प्रभारी उज्जवल विश्वकर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी राशिद अनवर, ग्राउंड मैन श्रवण कुमार तिवारी, शिवेंदु चतुर्वेदी, आयुष कुमार सिंह, विकास कुमार बबलू, रितेश कुमार, चुनमुन मोदी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
बंशीधर प्रीमियर लीग सीजन 6 की तैयारियां अंतिम चरण में
बीपीएल सीजन 6 के शुभारंभ होने में महज कुछ ही दिन शेष हैं। 30 अप्रैल से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के पहले पीच से लेकर सभी तरह की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है। टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। झारखंड, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ की टीमें अपनी टीम की रणनीति को अंतिम रूप दे रही हैं। पीच क्यूरेटर के लिये इस भीषण गर्मी में फाईनल मैच तक पिचों को जीवंत बनाये रखना चुनौती होगी। लेकिन टूर्नामेंट में बड़े स्कोर बनने की पूरी संभावना है।
शंखनाद और पूजन के साथ टूर्नामेंट का होगा शुभारंभ : नीलू चौबे
बंशीधर प्रीमियर लीग के प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार चौबे उर्फ नीलू चौबे ने कहा कि लीग की शुरुआत 30 अप्रैल से होगा। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को शाम 7 बजे मैच का भव्य ओपनिंग सेरेमनी होगा। उन्होंने बताया कि श्री बंशीधर मंदिर के विद्वान आचार्यों के द्वारा श्री बंशीधर जी की विधिवत पूजन और शंखनाद के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भाग ले रहीं अन्य राज्यों की सभी टीमों के खिलाड़ी और कोच मार्च पास्ट और राष्ट्रगान में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान खेल के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले गढ़वा एवं श्री बंशीधर नगर के पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। जिसके बाद मैत्री क्रिकेट मैच खेला जायेगा। मैत्री क्रिकेट मैच श्री बंशीधर नगर पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश के बीच मैच खेला जाएगा
676 total views, 1 views today