मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिश अधीक्षक गढ़वा अंजनी कुमार झा के निर्देशानुसार एन्टी क्राईम चेकिंग अभियान मंझिआंव प्रखंड क्षेत्र बोदरा पंचायत मोड़ पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें चेकिंग के दौरान सीताराम राम के पुत्र 20 वर्षीय चंद्रप्रकाश कुमार ग्राम चौबे मझिगांवा प्रखंड कांडी एवम देवनाथ राम के पुत्र 23 वर्षीय सोनू कुमार नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुबेतहले निवाशी को मोटरसाइकल संख्या Jh14F-8178 से करीब 20 लीटर देशी महुआ शराब ले जाते हुए पुलिश ने पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।वहीं इस सम्बंध थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि अबैध करोबार करने वाले असमाजिक तत्वों को किसी भी सूरते हाल में बक्सा नही जाएगा। छापेमारी अभियान में शामिल
कंचन धोबी, प्रेम राम तथा मंझिआंव थाना के पुलिसबल शामिल थे।
Read Time:1 Minute, 35 Second
