मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत भाजपा नगर मंडल मंझिआंव के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के नागरिक क्षेत्र में ब्याप्त पानी -बिजली तथा अन्य समस्याओं को लेकर वर्तमान झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के खिलाफ मंझिआंव बस स्टैंड से पूरे बाजार को भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पदयात्रा के साथ पहुंचकर जन जागरण के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश कुमार भास्कर को 8 सूत्री मांगे को लेकर ज्ञापन सौंपा इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने किया। जिसमें मुख्य रुप से मेदनीनगर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक आलोक चौरसिया, विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के सुपुत्र डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी,कार्यक्रम प्रभारी पुष्प रंजन आदि कई स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे।मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में बिगत कई दिनों से लगातार बिजली की कटौती हो रही जिसमें भीषण गर्मी आम जनमानस के प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है इसको देखते हुए आपके बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास करें, बिजली विभाग गढ़वा को आपके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि गर्मी को देखते हुए ट्रांसफार्मर एवं एवम पोल तार जनता को समय से मिल जाए। वही नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर प्रत्येक वार्ड में पानी टैंकर की व्यवस्था किया जाए ताकि खराब सरकारी चापाकल को दुरुस्त कर पानी की समस्या से निजात दिलाया जाए।मंझिआंव नगर पंचायत में बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका है जिसके कारण यहा पर आने जाने वाले सभी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर रखते हुए एक बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए। वही खजरी जला से योजना को ग्रामीण के साथ मिलकर उसकी समस्याओं को दूर कर जलाशय योजना को जल्द से जल्द चालू किया जाए।मंझिआंव नगर पंचायत मुख्यालय में बाजार समिति का निर्माण किया जाए जो कि सालों से अधूरा लटका पड़ा जिससे पूरा करते हुए सभी विस्थापित को पूर्णवास किया जाए। एवं नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 4 स्थित वाटर ट्रीटमेंट योजना के तहत निर्माण कराए जाने वाला पानी टंकी को स्थानांतरण करते हुए बाकी नदी
बूढ़ीखांड हनुमान मंदिर के निकट कोयल नदी में स्थानांतरण किया जाए ताकि नगर पंचायत क्षेत्र वासियों को निकट भविष्य में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो सके। कार्यक्रम में बीरेंद्र नाथ दुबे, संजय कमलापुरी,स्बेन्द्र पांडे, प्रेमानंद त्रिपाठी, भगवान दत्त तिवारी, आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

Read Time:4 Minute, 11 Second