Read Time:38 Second
केतार पंचायत के योग्य कर्मठ शिक्षित पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार शीला देवी ने शनिवार को अपने घर से केतार मंदिर से दर्शन करते हुए पुनःकेतार मंदिर से केतार बाजार होते हुए । हाई स्कूल तक एक रैली निकाली। इसके बाद हाई स्कूल में सभी समर्थकों को जलपान कराया। और वहां से अनुमंडल कार्यालय नगर उंटारी में नॉमिनेशन फॉर्म जा कर जमा किया गया।
