Read Time:1 Minute, 20 Second
बंशीधर नगर (गढ़वा):- सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। दिनांक 29.4.2022 को ए०एन०म० रंजना सिन्हा इसमें 90 भैया-बहनों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। टीका एएनएम रंजना सिन्हा व एएनएम गिरजा कुमारी द्वारा लगाया गया। अरविंद गुप्ता व अभिषेक राज ने व्यवस्थित रूप से टीकाकरण में सहयोग किया। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने इसके लिए चिकित्सा कर्मियों को धन्यवाद दिया। मौके पर विद्यालय के आचार्य कौशलेंद्र झा, नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, सत्येन्द्र प्रजापति, जयप्रकाश चौधरी, अरूण कुमार, अविनाश कुमार, नीरज सिंह, विवेक पाठक, नरेन्द्र राम, रंजीत पाठक, आचार्या आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, रंजना श्रीवास्तव, खुशबू सिंघल, संध्या शुक्ला ने बच्चों को कोरोनारोधी टीका लेने को प्रेरित किया।
