गढ़वा में क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रक्रिया तेज, जेएससीए की टीम ने किया स्थल निरीक्षण
गढ़वा : गढ़वा के विकास की कड़ी में एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। गढ़वा में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को जेएससीए की टीम ने गढ़वा पहुंचकर प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया। टीम के पदाधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की। स्थल निरीक्षण के बाद पदाधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया है।
गढ़वा के कल्याणपुर में क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्तावित स्थल पर सोमवार को जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती व तकनीकि सलाहकार सत्यनारायण आदि ने पहुंच कर विभिन्न बिंदुओं पर स्थल जांच की। निरीक्षण के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि यह स्थल भौगोलिक एवं फिजिकल रूप से सही है। लैब में मिट्टी की जांच की जाएगी। उसके बाद यह स्टेडियम निर्माण के लिए पूर्ण रूप से उपायुक्त होगा। टीम के पदाधिकारियों ने गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर औपचारिक मुलाकात किया। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि स्टेडियम निर्माण प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके लिए पहले भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उसके बाद निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मंत्री ने कहा कि गढ़वा छत्तीसगढ़ ,उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड आदि राज्यों के मध्य में है। यह सभी राज्य गढ़वा जिला की सीमा से सटे हुए हैं। यहां से झारखंड की राजधानी रांची की दूरी 200 किलोमीटर, बिहार की राजधानी पटना की दूरी 200 किलोमीटर, बनारस की दूरी 200 किलोमीटर तथा अंबिकापुर की दूरी 150 किलोमीटर है। सभी क्षेत्रों से खिलाड़ियों को यहां कर खेलने में काफी सुविधा होगी। मंत्री ने कहा कि स्पॉट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बहुत जल्द स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। गढ़वा क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जेएससीए टीम के पदाधिकारियों का गढ़वा आगमन पर स्वागत किया। मौके पर लातेहार जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह, गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह, स्वास्थ विभाग के विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि धीरज दुबे, ओमप्रकाश गुप्ता, धनंजय पासवान, जफर खान, फारूख आलम आदि लोग मौजूद थे।
Read Time:3 Minute, 47 Second
